English, asked by mukeshkumar11223388, 1 month ago

राजस्थान के किसी चार कुटीर उद्योग के उदाहरण दीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
27

Answer:

  • मिट्टी के बर्तन – कुटीर उद्योग
  • मत्स्य तेल निर्माण – समुद्र आधारित उद्योग
  • बरडी खादी – जैसलमेर
  • ग्रेनाइट उद्योग – जालौर
  • बगरू (जयपुर) – वस्त्रों की रंगाई-छपाई
Answered by bhatiamona
2

राजस्थान के किसी चार कुटीर उद्योग के उदाहरण दीजिए​।

राजस्थान के चार  कुटीर उद्योग इस प्रकार हैं।

  1. तेल-घाणी उद्योग : तेल-घाणी उद्योग राजस्थान का तिलहन ऊपर आधारित उद्योग है। यह राजस्थान के अनेक परिवारों द्वारा चलाया जाने वाला घरेलू कुटीर उद्योग है। यह उद्योग अधिकतर राजस्थान के कोटा, जयपुर, गंगानगर, भरतपुर, पाली जिलों में फैला हुआ है।
  2. हथकरघा खादी ग्राम उद्योग : खादी ग्रामोद्योग के तौर पर राजस्थान में कई जगहों पर खादी का निर्माण होता है। खादी के वस्त्रों का उद्योग राजस्थान में एक प्रमुख उद्योग है, जो कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की सहायता से चलता है।
  3. आटा उद्योग : राजस्थान के कई जिलों में आटा उद्योग भी एक घरेलू कुटीर उद्योग के रूप में विकसित हुआ है। यह उद्योग मुख्य रूप से अलवर, कोटा, सवाई-माधोपुर, जयपुर, भरतपुर, गंगानगर, बूंदी, भीलवाड़ा जैसी जिलों में फल फूल रहा है।
  4. बंधाई, छपाई एवं रंगाई उद्योग : बंधाई, छपाई एवं रंगाई उद्योग राजस्थान में बड़ी संख्या में फैला हुआ है। बंधाई का काम जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा आदि जिलों में होता है। छपाई का कार्य जयपुर जोधपुर बाड़मेर चित्तौड़गढ़ तथा भरतपुर में होता है। रंगाई का कार्य मुख्यतः पाली और बालोतरा जिलों में होता है।
Similar questions