राजस्थान की मेन भूमिका
Answers
Answered by
1
राजस्थान का भारतीय इतिहास के क्षेत्र में अहम् योगदान रहा है। जिस प्रकार की भूमिका गंगा-यमुना दोआब की प्राचीन भारत के इतिहास निर्माण में रही थी उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका राजस्थान की मध्यकाल के इतिहास निर्माण में रही। अगर हम यू कहें कि मध्यकालीन इतिहास राजस्थान के इतिहास के बिना अधूरा है तो भी अतिश्योक्ति नहीं होगी। राजस्थान का इतिहास रोमांच से भरा पड़ा है यहीं कारण था कि रोमांटिक युग के इतिहासकार इसकी ओर आकर्षित हुए और उन्होंने अपने कलम की स्याही को दिल खोलकर इतिहास के पृष्ठों पर खर्च किया एवं इस छोटे से राज्य के इतिहास को जग प्रसिद्वि दिला दी।
its the answer.....
Similar questions