Hindi, asked by DIKSHANTKHOKHAR07, 8 months ago

राजस्थान के रेत की विशेषता क्या है? ​

Answers

Answered by PaapiPandit
34

Answer:

साधारणतया जिसे हम मिट्टी कहते हैं , वह चट्टानों का चूरा होता है। ये चट्टानें मुख्यतया तीन प्रकार की होती हैं - स्तरीकृत , आग्नेय और परिवर्तित। क्षरण या नमीकरण के अभिकर्त्ता तापमान,वर्षा,हवा,हिमानी,बर्फ व नदियों द्वाया ये चट्टाने टुकड़ों में विभाजित होती हैं जो अंत में हमें के रूप में दिखाई देती हैं।

★मृदा संगठन के 4 प्रमुख अवयव हैं -

1. खनिज पदार्थ (45%)

2. जीवासम पदार्थ/कार्बनिक पदार्थ(3-5%)

3. जल (25%)

4. वायु (25%)

FOLLOW ME

MARK BRAINLIEST

Answered by sonalikumari75495
70

Answer:

राजस्थान के रेत की विशेषता बताइए। राजस्थान में रेत के कण बारीक होते हैं। वे एक-दूसरे से चिपकते नहीं है। आमतौर पर मिट्टी के कण एक-दूसरे से चिपक जाते हैं तथा मिट्टी में दरारें पड़ जाती हैं।

Similar questions