Hindi, asked by mb8075495, 2 days ago

राजस्थान का वाल्मीकि किसे कहा जाता है ​

Answers

Answered by bhatiamona
4

राजस्थान का वाल्मीकि किसे कहा जाता है ​

‘हरिसिंह सांखला’ को ‘राजस्थान का वाल्मीकि’ कहा जाता है।

हरिसिंह सांखला राजस्थान के प्रसिद्ध संत थे। संत बनने से पहले वह डकैत थे और लूटपाट का कार्य किया करते थे। उनका जन्म राजस्थान के डीडवाना से 5 किलोमीटर दूर का कापड़ोद नामक गांव में सांखला राजपूत परिवार में हुआ था। कुछ समय बाद वो गलत संगत में पड़कर डकैत बन गये और लूटपाट का काम करने लगे। उस समय उन्हें डाकू हरि सिंह के नाम से जाना जाता था।

     जब वह 40 साल के थे तो उनकी गुरु गोरखनाथ से भेंट हुई और गुरु गोरखनाथ के सानिध्य में आकर उन्होंने डाकू कार्य छोड़कर सन्यास ग्रहण कर लिया। वे तीखली डूंगरी पर अपना डेरा जमा कर तपस्या शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही वो प्रसिद्ध संत बन गये, वो राजस्थान के वाल्मीकि और कलयुग के वाल्मीकि कहलाये।

Similar questions