Political Science, asked by yadavankita9198, 1 year ago

राजस्थान में अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद् का अधिवेशन कब व कहाँ हुआ?

Answers

Answered by punit35327
0

1938में प्रराम्भ हुआ जैसे मेवाड अलवर भरतपुर जयपुर आदि जगह म हुआ

Answered by bhatiamona
2

राजस्थान में अखिल भारतीय देसी राज्य लोक परिषद की स्थापना 31 दिसंबर 1945 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की उदयपुर में की थी।  

Explanation:

देसी भारत की विभिन्न राजनीतिक संस्थाओं एवं उनके द्वारा संचालित आंदोलन में एक समन्वय स्थापित करने हेतु और उन्हें राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु अखिल भारतीय देसी राज्य लोक परिषद की स्थापना की गई थी। राष्ट्रीय स्तर पर इस परिषद की स्थापना दिसंबर 1927 में बंबई हो गई थी, परंतु राजस्थान में अखिल भारतीय देसी राज्य लोक परिषद की स्थापना 31 दिसंबर 1945 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उदयपुर में की। अखिल भारतीय देसी राज्य लोक परिषद के प्रथम सम्मेलन में राजस्थान की ओर से विजय सिंह पथिक, पंडित नयनू राम शर्मा, त्रिलोक चंद माथुर, रामनारायण चौधरी तथा जय नारायण व्यास ने भाग लिया था।

Similar questions