Social Sciences, asked by kshitij7991, 1 year ago

राजस्थान में ईंधन खनिज किन जिलों में पाये जाते हैं?

Answers

Answered by shishir303
1

राजस्थान में ईंधन खनिज लिग्नाइट, कोयला आदि के रूप में बाड़मेर, बीकानेर, नागौर आदि जिलों में पाया जाता है।

इसके अतिरिक्त ईधन खनिज पेट्रोलियम व गैस भंडार के रूप में बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर आदि जिलों में पाया जाता है।

ईंधन खनिज से तात्पर्य अजैविक खनिज से है। खनिज दो रूपों में होता है जैविक तथा अजैविक खनिज। खनिज के अजैविक रूप में ईंधन के स्रोत होते हैं जैसे कि कोयला, गैस, प्राकृतिक तेल आदि। जबकि जैविक खनिज के रूप में लोहा, मेगनीज, सोना, चांदी आदि धात्विक खनिज आते हैं। खनिज खानों से खनन करके प्राप्त किया गया एक प्राकृतिक पदार्थ होता है जो अयस्क के रूप में प्राप्त होता है, जिसे परिष्कृत करके शुद्ध किया जाता है।

Similar questions