Social Sciences, asked by Shazuchamp1324, 1 year ago

राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि के कारणों पर प्रकाश डालिए।

Answers

Answered by prathambhat0409
1

Explanation:

njzlsnsvabszjddhxdvsshsddod

Answered by bhatiamona
1

Answer:

राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि के निम्न कारण है...  

  • राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि का कारण राज्य की भौगोलिक परिस्थिति है।  
  • राजस्थान की सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि भी जनसंख्या वृद्धि का एक कारण रही है।  
  • राजस्थान का दो तिहाई हिस्सा मरुस्थलीय है अर्थात रेगिस्तान है और राजस्थान का एक बहुत बड़ा भाग पर्वतीय एवं जनजाति है, जिस कारण यहाँ विकास पर्याप्त नही हुआ है।  
  • राजस्थान में साक्षरता दर कम है और महिला साक्षरता दर मात्र 52% है। इस कारण यहां महिलाओं में जागरुकता नही है। महिलायें यहां पर प्रसवकाल के समय चिकित्सीय प्रसव की जगह दाई द्वारा प्रसव कराने को प्राथमिकता देती हैं।
  • राजस्थान में सामाजिक चेतना का भी अभाव है, जिस कारण यहां पर कम उम्र में ही बाल विवाह हो जाते हैं और शिशु का जन्म से शीघ्र ही होने लगता है।  
  • राजस्थान के लोग लड़की की जगह लड़के को प्राथमिकता देते हैं, इस लड़के की चाह में अधिक संख्या में बच्चे उत्पन्न होते जाते हैं।  
  • राजस्थान में सरकार द्वारा जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए अनेक तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और जनसंख्या की वृद्धि को स्थायित्व देने का प्रयास किया जा रहा है।
Similar questions