राजस्थान में कौन-कौन से पक्षी पाए जाते हैं ?
Answers
Duck,Cranes,Pelicans,Storks,Herons,Jacanas,Ibises,Shrike,Caucol,Rafous,Treelie,Bulbul, Peacock, Sparrows.
Answer:
राजस्थान में पक्षियों की लगभग 80 प्रजातियां पाई जाती हैं इनमें मयूर, गोड़ावन, सफेद सारस, पिन टेल, बाहमनी डक, शालवार आदि पक्षियों की प्रजातियां प्रमुख हैं। राजस्थान में इसके अतिरिक्त तक स्टार्क, इग्रेट, स्पू्नबिल, जल कौवे, सैंडपाइपर, बार्बलक, पाईपिट, गिद्ध, चील, क्रोच व साइबेरियन क्रेम प्रमुख हैं। गोडावन राजस्थान का राज्य पक्षी है। यह जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, पाली, कोटा बारां, अजमेर आदि जिलों में पाया जाता है।
गोडावण पक्षी की ऊंचाई 120 से 160 सेंटीमीटर के बीच होती है। गोडावण पक्षी के नर की ऊंचाई 120 से 160 सेंटीमीटर तक होती है तथा नर के सिर पर एक मुकुट रूपी काली कलगी होती है। मादा पक्षी आकार में थोड़ी छोटी होती है इसकी ऊंचाई 70 से 75 सेंटीमीटर होती है। यह पक्षी बहुत ज्यादा तेज गति से नहीं उड़ पाते हैं तथा शर्मीले स्वभाव के होते हैं। यह पक्षी कीड़े-मकोड़े, छिपकली, सांप आदि खाते हैं।इनकी संख्या बहुत कम होती जा रही है और यह विलुप्ति के कगार पर है।