Social Sciences, asked by himanshumahour8861, 1 year ago

राजस्थान में कहा का दशहरा मेला प्रसिद्ध हैं, जिसे देखने देश विदेश के लोग भी आते हैं ?
(a) परबतसर
(b) डूंगरपुर
(c) कोटा
(d) जयपुर

Answers

Answered by viratverma
4

(c) कोटा

This is the right answer


viratverma: mark me as brainliest
Answered by vijayksynergy
0

राजस्थान में विकल्प (c) कोटा का दशहरा मेला प्रसिद्ध हैं, जिसे देखने देश विदेश के लोग भी आते हैं।

Explanation:

कोटा का दशहरा के मेले का भव्य रूप से आयोजित किया जाता है।

  • इस मेले में राजस्थानी कल्चर की प्रस्तुति होती है।
  • हजारो लोग इस मेले में आते है और आनंद उठाते है। मनोरंजन के लिए यहां कवि, नृत्यांगना, मुशायरा, संगीत संध्या और कई तरह के नाच भी प्रस्तुत किए जाते है।
  • कई बार मेले में सर्कस और शो भी रखे जाते है।

कोटा के प्रथम शासक माधो माधोसिंह द्वारा ४५० वर्ष पूर्व कोटा का मेला प्रथा को जन्म दिया था।

Similar questions