Science, asked by rutvij9177, 1 year ago

राजस्थान में कहाँ-कहाँ जल, ताप एवं परमाणु ऊर्जा विद्युत संयंत्र स्थापित हैं?

Answers

Answered by shishir303
5

नदियों पर बड़े-बड़े बांध बनाकर ऊंचाई से टरबाइन गिराया जाता है नदियों पर बांध बनाकर ऊंचाई से टरबाइन पर पानी गिरा कर विद्युत जनित्र द्वारा जिस विद्युत ऊर्जा का उत्पादन होता है उस संयत्र को ‘जल विद्युत संयंत्र’ कहते हैं। इस विद्युत ऊर्जा का उपयोग गांव व नगरों में विद्युत आपूर्ति के लिये किया जाता है।

पृथ्वी के गर्भ में अंदर जाने पर ताप में वृद्धि होती जाती है, इस ताप को ‘ताप विद्युत संयंत्र’ में ताप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है।

‘परमाणु ऊर्जा संयंत्र’ में परमाणु या नाभिकीय भट्टी से विद्युत ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है परमाणु ऊर्जा के उपयोग से पनडुब्बी भी चलाई जाती है।

राजस्थान में निम्न जगहों पर जल, ताप एवं परमाणु ऊर्जा विद्युत संयंत्र हैं...

जल विद्युत केंद्र —

  • जवाहर सागर बाँध (कोटा)
  • राणा प्रताप सागर बाँध (चित्तौड़गढ़)

ताप विद्युत केंद्र

  • सूरतगढ़
  • कोटा
  • छबड़ा
  • धौलपुर

परमाणु ऊर्जा विद्युत संयंत्र

  • रावतभाटा
Similar questions