राजस्थान में पानी की बहुत कमी है इसे देखते हुए वहां के निवासियों ने क्या प्रयास किए हैं आपसे कैसे मारते हैं
Answers
Answered by
2
Explanation:
राजस्थान के जल संरक्षण, सिंचाई जल के दक्षतापूर्ण उपयोग के प्रयास भारत सरकार के राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं। राजस्थान की नर्मदा नहर परियोजना को जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
गाँवों में तालाब, पोखर, कुआँ आदि को विकसित कर बढ़ावा दिया जाये। मरुस्थल में वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दिया जाये। खनन–कार्य के कारण भी जल–स्तर गिर रहा है, अतः इस ओर भी ध्यान अपेक्षित है। पहाड़ों पर वृक्ष उगाकर तथा स्थान–स्थान पर एनीकट बनाकर वर्षा–जल को रोकने के उपाय करने चाहिए।
Similar questions