Social Sciences, asked by aasths3168, 1 year ago

राजस्थान में सफेद सीमेंट बनाने के कारखाने कहाँ पर हैं?

Answers

Answered by bhatiamona
2

Answer:

राजस्थान में सफेद सीमेंट बनाने के कारखाने राजस्थान के नागौर जिले के गोटन तथा जोधपुर जिले के खारिया खंगार नामक जगह पर स्थित है।

भारत में सीमेंट उद्योग का आरंभ चेन्नई में 1904 में हुआ था और 1914 में पोरबंदर में भारत का पहला सीमेंट कारखाना स्थापित किया गया था। उसके बाद राजस्थान के लाखेरी और मध्यप्रदेश के सतना तथा अन्य कई जगह पर सीमेंट के कारखानों की स्थापना की गई। सीमेंट के उत्पादन में भारत का चीन के बाद दूसरा स्थान है और भारत में राजस्थान राज्य सीमेंट के उत्पादन में अग्रणी राज्य है। देश में उत्पादित किए जाने वाले कुल सीमेंट का लगभग 16% सीमेंट राजस्थान में उत्पादित होता है। राजस्थान में 90% पोर्टलैंड सीमेंट और 10% सफेद सीमेंट का निर्माण किया जाता है।

Answered by Anonymous
2

में सफेद सीमेंट बनाने के कारखाने राजस्थान के नागौर जिले के गोटन तथा जोधपुर जिले के खारिया खंगार नामक जगह पर स्थित है।

Similar questions