Science, asked by siru767, 1 year ago

राजस्थान में दिये जाने वाले सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार का नाम बताइये।

Answers

Answered by divyansh2612
1

Answer:

महाराणा प्रताप पुरस्कार

Answered by uttam840
0

राजस्थान में खिलाडियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है महाराणा प्रताप पुरस्कार  एवं शिक्षा के  क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च  पुरस्कार है गुरु वशिष्ठ पुरुस्कार.

महाराणा प्रताप पुरस्कार

इस  पुरुस्कार के अंतर्गत सम्मानित होने वाले खिलाडियों को 1 लाख रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र, महाराणा प्रताप की ताम्र प्रतिमा (19 किलो 800 ग्राम), ब्लेजर तथा टाई भेंट जाते हैं।

122 खिलाडी अब तक यह सम्मान पा चुके है.

गुरु वशिष्ठ पुरुस्कार

इस  पुरुस्कार के अंतर्गत सम्मानित होने वाले खिलाडियों को 1 लाख रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र, महाराणा प्रताप की ताम्र प्रतिमा (8 किलो 800 ग्राम), ब्लेजर तथा टाई भेंट जाते हैं।  

इस पुरुस्कार से अब तक 25 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जा चुका है।

Similar questions