राजस्थानी वीरों की तलवारों का पानी क्यो बहुत ही प्रसिद्ध कहा है
Answers
राजस्थानी वीरों की तलवारों का पानी बहुत ही प्रसिद्ध कहा गया है अथवा बहुत ही चर्चित है जो कि पूरे भारतवर्ष में और कहीं देखने को नहीं मिलता है क्योंकि यहां की धरा ने ऐसे ऐसे अद्भुत वीर पैदा किए हैं जिनकी तारीफ में ग्रंथ छोटे पड़ जाते हैं जैसे पृथ्वीराज चौहान ,महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा, प्रजा वत्सल एवं शरणागत की रक्षा करने वाले राजा हम्मीर, भरतपुर के सूरजमल, एवं अनेकों जिनका नाम यहां लेना बहुत ही बड़ा हो जाएगा। वीर ही नहीं अपितु वीरांगनाओं ने भी यहां जन्म लिया है जैसे चित्तौड़ की पद्मिनी , आदि। एवं राजस्थान में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति पैदा होता है यहां की योद्धा लोन की स्त्रियां भी आ जाओ मैं शासकों से कम भी नहीं हुए हैं।किंतु राजस्थान में एक खासियत यह है कि यहां के शासकों के जानवर भी उन्हीं की तरह वीर होते थे जैसे चेतक महाराणा प्रताप का हाथी राम प्रसाद आदि