Hindi, asked by Valkerie, 11 months ago

राजस्थानी वीरों की तलवारों का पानी क्यो बहुत ही प्रसिद्ध कहा है ​

Answers

Answered by MukulTheMS
2

राजस्थानी वीरों की तलवारों का पानी बहुत ही प्रसिद्ध कहा गया है अथवा बहुत ही चर्चित है जो कि पूरे भारतवर्ष में और कहीं देखने को नहीं मिलता है क्योंकि यहां की धरा ने ऐसे ऐसे अद्भुत वीर पैदा किए हैं जिनकी तारीफ में ग्रंथ छोटे पड़ जाते हैं जैसे पृथ्वीराज चौहान ,महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा, प्रजा वत्सल एवं शरणागत की रक्षा करने वाले राजा हम्मीर, भरतपुर के सूरजमल, एवं अनेकों जिनका नाम यहां लेना बहुत ही बड़ा हो जाएगा। वीर ही नहीं अपितु वीरांगनाओं ने भी यहां जन्म लिया है जैसे चित्तौड़ की पद्मिनी , आदि। एवं राजस्थान में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति पैदा होता है यहां की योद्धा लोन की स्त्रियां भी आ जाओ मैं शासकों से कम भी नहीं हुए हैंकिंतु राजस्थान में एक खासियत यह है कि यहां के शासकों के जानवर भी उन्हीं की तरह वीर होते थे जैसे चेतक महाराणा प्रताप का हाथी राम प्रसाद आदि

Similar questions