राजवंश कौन सा समास है
Answers
¿ राजवंश कौन सा समास है ?
➲ तत्पुरुष समास
‘राजवंश’ में ‘तत्पुरुष समास’ होगा।
राजवंश का समास विग्रह इस प्रकार होगा...
राजवंश ➲ राजा का वंश
समास : तत्पुरुष समास
तत्पुरुष समास में द्वितीय पद प्रधान होता है। अर्थात तत्पुरुष समास में उत्तर पद यानि द्वितीय पद प्रधान होता है। प्रथम पद गौण हो जाता है और द्वितीय पद की प्रधानता होती है। समासीकरण करते समय बीच की विभक्ति का लोप हो जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
समास के बारे में कुछ और जानें —▼
अंतिम युद्ध - समास क्या है?
https://brainly.in/question/33736608
मकरध्वज, मनोज, मनमथ, इन्दुशेखर, पदमासना, गरुडध्वज, शैलपुत्री, हियकन्या, रेवती रमण, राधारमण, जानकी बल्लभ, वाचसपति, विषधर, तिरंगा, रत्नगर्भा, वसुंधरा, वारिस, पंजाब, महावीर का समास विग्रह।
https://brainly.in/question/12372812
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
राजवंश तत्पुरुष समास है