Hindi, asked by 1980ckesh, 17 days ago

रीढ़ की हड्डी के आधार पर बताइये की लड़कियों को उच्च शिक्षादिलाने कितना उचित है​

Answers

Answered by pradhanmadhumita2021
8

रामस्वरूप की बेटी की उम्र विवाह लायक हो चुकी है। भारतीय परंपरा के हिसाब से उन्हें जल्दी से कोई योग्य वर देखकर अपनी बेटी का विवाह तय करना है। तत्कालीन समय में लड़कियों का अधिक पढ़ा लिखा होना अच्छी बात नहीं मानी जाती थी। इसलिए रामस्वरूप को अपनी बेटी के लिए योग्य वर तलाशने में कठिनाई हो रही होगी। इसलिए वह विवश हैं कि अपनी बेटी की उच्च शिक्षा को विवाह के लिए छिपा रहे हैं।

आशा है कि यह आपकी मदद करता है !!!

Similar questions