Hindi, asked by lalitarajbhar271, 7 hours ago

रुक्मणी ने किस भाषा में कृष्ण को पत्र लिखा था

Answers

Answered by singhnavya092
0

rukmadi na Hindi ma patra likha thaa

Answered by bhatiamona
2

रुक्मणी ने किस भाषा में कृष्ण को पत्र लिखा था :

रुक्मणी ने कृष्ण को संस्कृत भाषा में पत्र लिखा था।

रुकमणी विदर्भ के राजा भीष्मक की पुत्री थी और वह कृष्ण से प्रेम करती थीं। लेकिन रुकमणी के बड़े भाई रुक्मी ने रुक्मणी का विवाह शिशुपाल से तय कर दिया। उसके कृष्ण रुक्मणी ने कड़ा विरोध किया इसीलिए शिशुपाल से विवाह होने से बचने के लिए उन्होंने कृष्ण को अपनी एक संदेश वाहक के माध्यम से एक पत्र लिखकर भेजा। जिसमें उन्होंने संस्कृत में उन्हें पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने कृष्ण को उनका हरण कर विवाह करने के लिए आमंत्रित किया, उन्होने लिखा कि यदि कृष्ण नही आये तो वे अपने प्राणों का त्याग कर देगी,  क्योंकि उनका भाई रुक्मी उनका विवाह शिशुपाल के कराने पर आमादा था।

Similar questions