Math, asked by raimj2003, 7 months ago

. राकेश ने ₹900 प्रति कुन्तल की दर से गेहूँ के
कुछ बोरियाँ खरीदी। उसमें से 20% गेहूँ सड़
गया। शेष गेहूँ को वह प्रति किग्रा किस दर से
बेचे कि उसे 40% का लाभ हो?​

Answers

Answered by abhi178
4

दिया गया है : राकेश ने ₹900 प्रति क्विंटल की दर से गेहूँ के

कुछ बोरियाँ खरीदी। उसमें से 20% गेहूँ सड़ गया।

ज्ञात करना है : शेष गेहूँ को वह प्रति किग्रा किस दर से बेचे की उसे 40℅ प्रतिशत का लाभ हो ।

हल : माना कि राकेश एक क्विंटल गेहूँ खरीदता है ।

अतः क्रय मूल्य = 900 ₹/ क्विंटल × 1 क्विंटल = 900 ₹

अब, 20% गेहूँ सड़ जाती है ।

अतः शेष गेहूं का वजन = 100 - 100 का 20 % = 80 kg

राकेश को 40% का लाभ प्राप्त करना है अतः, विक्रय मूल्य = क्रय मूल्य + क्रय मूल्य का 40%

= 900 + 900 × 40/100

= 900 + 360

= 1260 ₹

अतः राकेश गेहूं को प्रति किग्रा = 1260/80 = 15.75 ₹ की दर से बेचेगा ताकि उसे 40℅ का लाभ हो सके ।

Answered by rohith609
2

Step-by-step explanation:

abhi please for me I also following you please abhi

Similar questions