Hindi, asked by siddiquiafrah5, 1 month ago

राकेश नदी में डओब गया।- वाक्य में रखाक्ति पदबंध है:- संज्ञा
_______
पदबंध सर्वनाम पदबंध क्रिया पदबंध त्रियाविशेषण पदबंध​

Answers

Answered by parul9saini1986
0

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

राजकीय माध्यमिक विद्यालय

शाहगंज, आगरा ।

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा पाँच का छात्र हूँ । मेरे पूज्य पिता जी काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं । पेंशन की अल्प राशि में दवा उपचार ही मुश्किल से चल पा रहा है । रोटी पानी के लिए माता जी सिलाई कर लेती हैं । परिवार के पाँच प्राणियों में इसके सिवा आय का और कोई साधन नहीं है । हम तीन बहन भाई पढ़ने वाले हैं।

कमर तोड़ महँगाई और अध्ययन की ओर रुचि ने आपसे निवेदन करने के लिए बाध्य कर दिया है ।मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । अत: आप से करबद्ध प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर कृतार्थ करें । आप की कृपादृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

Explanation:

please make me brainlists

Similar questions