रिक्त स्थान भरिए
(51
तंत्र बना है।
...प्रजाति से सम्बंधित है।
(1) जैविक और अजैविक तत्वों के योग से
(2) मानव आनुवांशिक रूप से
(3) भारत का क्षेत्रफल
(4) रेगुर मृदा का दूसरा नाम
(5) सुंदरवन डेल्टा में
लाख वर्ग कि.मी. है।
है।
वृक्षों की प्रधानता है।
Answers
Answered by
8
Answer:
(2) मानव आनुवांशिक रूप से
Answered by
0
प्रश्न 1) :- मानव आनुवांशिक रूप से _________ प्रजाति से सम्बंधित है ।
उतर :- हामोसेपियन (Homosapiens)
- मानव आनुवांशिक रूप से हामोसेपियन (Homosapiens) प्रजाति से संबंधित है l
प्रश्न 2) :- भारत का क्षेत्रफल ________ लाख वर्ग कि.मी. है ।
उतर :- बत्तीस
- भारत का क्षेत्रफल बत्तीस लाख , सतासी हजार(32,87,000) वर्ग कि.मी. है ।
प्रश्न 3) :- सुंदरवन डेल्टा में _________ वृक्षों की प्रधानता है ।
उतर :- मैंग्रोव l
- सुंदरबन नाम ‘सुंदरी का वन’ से लिया गया है, जिसका संबंध ईंधन के लिए मूल्यवान लकड़ी उपलब्ध कराने वाले मैंग्रोव वृक्ष से है ।
- यहाँ बड़ी तादाद में सुंदरी पेड़(मैंग्रोव) मिलते हैं जिनके नाम पर ही इन वनों का नाम सुंदरवन पड़ा है ।
- इसके अलावा यहाँ पर देवा, केवड़ा, तर्मजा, आमलोपी और गोरान वृक्षों की ऐसी प्रजातियाँ हैं, जो सुंदरवन में पाई जाती हैं ।
प्रश्न 4) :- रेगुर मृदा का दूसरा नाम _________ है l
उतर :- काली मिट्टी l
- रेगुर मृदा का दूसरा नाम काली मिट्टी है l
- इसमे पोटास की बहुलता होती है ।
- लेकिन प्राय: इसे काली कपास मिट्टी कहते हैं, क्योंकि इसमे कपास की खेती ज्यादा होती है ।
- काली मिट्टी मुख्यतः महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, और मध्य प्रदेश में पाई जाती है ।
यह भी देखें :-
https://brainly.in/question/38691654
https://brainly.in/question/38647984
Similar questions