Social Sciences, asked by judescah6774, 10 months ago

रिक्त स्थान भरिए :
(i) भारतीय संविधान ------------ संविधान है।
(ii) संविधान का निर्माण ---------- द्वारा हुआ था।
(iii) भारतीय संविधान एक जीवन्त दस्तावेज है, क्योंकि इसे ------------ बनाए रखना जरूरी है।
(iv) प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को ------------- के रूप में जाता है, क्योंकि संविधान ---------- को लागू हुआ।

Answers

Answered by bhatiamona
4

प्रश्न में दिये गये रिक्त स्थानों की पूर्ति इस प्रकार होगी...

(i) भारतीय संविधान ------------ संविधान है।

भारतीय संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है।

(ii) संविधान का निर्माण ---------- द्वारा हुआ था।

संविधान का निर्माण संविधान सभा, जो कि जनप्रतिनिधियों द्वारा गठित हुई, द्वारा हुआ था।

(iii) भारतीय संविधान एक जीवन्त दस्तावेज है, क्योंकि इसे ------------ बनाए रखना जरूरी है।

भारतीय संविधान एक जीवंत दस्तावेज है क्योंकि इसे अद्यतन व समय-समय पर संशोधित बनाए रखना जरूरी है।

(iv) प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को ------------- के रूप में जाता है, क्योंकि संविधान ---------- को लागू हुआ।

प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में जाना जाता है क्योंकि संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था।

Similar questions