Science, asked by kashyapanju970, 11 hours ago

*रिक्त स्थान भरें: समुद्र में, पौधे और जानवर ___________ पानी से घिरे होते हैं।* 1️⃣ मिठे 2️⃣ नमकीन 3️⃣ ताज़ा 4️⃣ नरम​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ 2️⃣ नमकीन

⏩ रिक्त स्थान भरें: समुद्र में, पौधे और जानवर ...नमकीन... पानी से घिरे होते हैं।

समुद्र में पौधे और जानवर नमकीन पानी से घिरे होते हैं। समुद्र का जल लवण युक्त यानी नमकीन होता है। समुद्र का जल खारा इसलिए होता है क्योंकि समुद्र में विभिन्न नदियों-झरनो आदि के माध्यम से पानी आता रहता है। यह नदियां सुदूर प्रदेशों से बहती हुई आती है और अपने साथ अनेक मात्रा में अन्य पदार्थों को भी लेकर आती है। ये पदार्थ समुद्र में जाकर जमा होते रहते हैं और इनकी मात्रा बढ़ती रहती है। इसी कारण समुद्र का जल खारा होता है। समुद्री जल में सोडियम और क्लोराइड इन दो लवणों की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है, जो समुद्र के जल के खारेपन का सबसे बड़ा कारण बनता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions