रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
(i) दीर्घ अवधि के मोसम का औसत “7 कहलाता हे।
(ii) किसी स्थान पर बहुत कम वर्षा होती है और उस स्थान का तापमान वर्ष भर उच्च रहता है, उस स्थान की जलवायु _____________और ______________होगी।
(iii) चरम जलवायवी परिस्थितियों वाले पृथ्वी के दो क्षेत्र_______________और
________________ हैं।
Answers
Answer:
(i) दीर्घ अवधि के मौसम का औसत जलवायु कहलाता हे।
(ii) किसी स्थान पर बहुत कम वर्षा होती है और उस स्थान का तापमान वर्ष भर उच्च रहता है, उस स्थान की जलवायु गर्म और शुष्क होगी।
(iii) चरम जलवायवी परिस्थितियों वाले पृथ्वी के दो क्षेत्र ध्रुवीय और उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मौसम, जलवायु तथा जलवायु के अनुरूप जंतुओं द्वारा अनुकूलता) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13208671#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
उन घटकों के नाम बताइए, जो किसी स्थान के मोसम को निर्धारित करते हैं।
https://brainly.in/question/13215887#
दिन में किस समय ताप के अधिकतम और न्यूनतम होने की संभावना होती हैं।
https://brainly.in/question/13215914#
Answer:
Explanation:⁴
) दीर्घ अवधि के मौसम का औसत जलवायु कहलाता हे।
(ii) किसी स्थान पर बहुत कम वर्षा होती है और उस स्थान का तापमान वर्ष भर उच्च रहता है, उस स्थान की जलवायु गर्म और शुष्क होगी।
(iii) चरम जलवायवी परिस्थितियों वाले पृथ्वी के दो क्षेत्र ध्रुवीय और उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र हैं।