रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(क) एक युक्ति जो परिपथ को तोड़ने के लिए उपयोग की जाती है, ____ कहलाती है।
(ख) एक विद्युत्-सेल में ____ टर्मिनल होते हैं।
Answers
Answered by
5
रिक्त स्थानों की पूर्ति निम्न प्रकार से है:
(क) एक युक्ति जो परिपथ को तोड़ने के लिए उपयोग की जाती है, स्विच कहलाती है।
(ख) एक विद्युत्-सेल में दो टर्मिनल होते हैं।
Explanation:
- विद्युत सेल में एक धन टर्मिनल (+) तथा ऋण टर्मिनल (-) होता है।
- स्विच एक सरल युक्ति है जो विद्युत धारा के प्रवाह को रोकने या शुरु करने के लिए परिपथ को पूरा करता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ ( विद्युत् तथा परिपथ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15594058#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
2. निम्नलिखित कथनों पर 'सही' या 'गलत' का चिह्न लगाइए।
(क) विद्युत्-धारा धातुओं से होकर प्रवाहित हो सकती है।
(ख) विद्युत्-परिपथ बनाने के लिए धातु के तारों के स्थान पर जूट की डोरी प्रयुक्त की जा सकती है।
(ग) विद्युत्-धारा थर्मोकोल की शीट से होकर प्रवाहित हो सकती है।
https://brainly.in/question/15594205#
3. व्याख्या कीजिए कि चित्र 12.13 में दर्शाई गई व्यवस्था में बल्ब क्यों नहीं दीप्तिमान होता है?
https://brainly.in/question/15594376#
Answered by
3
Answer:
(क) स्विच
(ख) दो
Similar questions