Science, asked by maahira17, 11 months ago

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(क) जिस प्रतिबिंब को पर्द पर न प्राप्त किया जा सके, वह____________कहलाता है।

(ख) यदि प्रतिबिंब सदेव आभासी त था साइज़ में छोटा हो, तो यह किसी उत्तल____________ द्वारा बना होगा।
(ग) यदि प्रतिबिंब सदैव बिंब के साइज़ का बने, तो दर्पण ________________ होगा।
(घ) जिस प्रतिबिंब को पर्द पर प्राप्त किया जा सके, वह _____________ प्रतिबिंब कहलाता है।
(च) अवतल _______________द्वारा बनाया गया प्रतिबिंब पर्द पर प्राप्त नहीं किया जा सकता।

Answers

Answered by nikitasingh79
11

(क) जिस प्रतिबिंब को पर्द पर न प्राप्त किया जा सके, वह आभासी प्रतिबिंब कहलाता  है।

(ख) यदि प्रतिबिंब सदेव आभासी तथा साइज़ में छोटा हो, तो यह किसी उत्तल दर्पण  द्वारा बना होगा।

(ग) यदि प्रतिबिंब सदैव बिंब के साइज़ का बने, तो दर्पण समतल होगा।

(घ) जिस प्रतिबिंब को पर्द पर प्राप्त किया जा सके, वह वास्तविक  प्रतिबिंब कहलाता है।

(च) अवतल लेंस द्वारा बनाया गया प्रतिबिंब पर्द पर प्राप्त नहीं किया जा सकता।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (प्रकाश) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13316833#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित वक्तव्य 'सत्य' है अथवा 'असत्य'-

(क) हम उत्तल दर्पण से आवर्धित तथा सीधा प्रतिबिंब प्राप्त कर सकते है।

(ख) अवतल लेंस सदेव आभासी प्रतिबिंब बनाता है।

(ग) अवतल दर्पण से हम वास्तविक, आवर्धित तथा उल्टा प्रतिबिंब प्राप्त कर सकते हैं।

(घ) वास्तविक प्रतिबिंब को पर्द पर प्राप्त नहीं किया जा सकता।

https://brainly.in/question/13317024#

 

कॉलम A में दिए गए शब्दों का मिलान कॉलम B के एक अथवा अधिक कथनों से कीजिए-

कॉलम A कॉलम B

(क) समतल दर्पण (i) आवर्धक लेंस की भाँति उपयोग होता हे।

(ख) उत्तल दर्पण (ii) अधिक क्षेत्र के दृश्य का प्रतिबिंब बना

सकता है।

(ग) उत्तल लेंस (iii) दंत चिकित्सक दांतों का आवर्धित प्रतिबिंब

देखने के लिए उपयोग करते हें।

(घ) अवतल दर्पण (iv) उल्टा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बना सकता हे।

(च) अवतल लेंस (v) प्रतिबिंब सीधा तथा बिंब के साइज़ का

प्रतिबिंब बनाता है।

(vi) सीधा तथा बिंब के साइज़ से छोटा प्रतिबिंब बनाता है।

https://brainly.in/question/13317375#

Answered by kumarisanjita15
3

Answer:

1) प्रतीबम्ब केहलता है

Similar questions