Science, asked by maahira17, 1 year ago

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(क) जल को स्वच्छ करना __________को दूर करने का प्रक्रम हैं।
(ख) घरों द्वारा निर्मुक्त किए जाने वाला अपशिष्ट जल ______________ कहलाता है।
(ग) शुष्क _____________ का उपयोग खाद के रूप में किया जाता है।
(घ) नालियाँ _________________और ___________के द्वारा अवरुद्ध हो जाती है।

Answers

Answered by nikitasingh79
9

रिक्त स्थानों की पूर्ति निम्न प्रकार से हैं :  

(क) जल को स्वच्छ करना संदूषक (contaminants) को दूर करने का प्रक्रम (process) हैं।

(ख) घरों द्वारा निर्मुक्त किए जाने वाला अपशिष्ट जल वाहित मल (sewage) कहलाता है।

(ग) शुष्क आपंक (sludge) का उपयोग खाद (manure) के रूप में किया जाता है।

(घ) नालियाँ तेल (oil)  और वसा (fat) के द्वारा अवरुद्ध हो जाती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (अपशिष्ट जल की कहानी) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13337067#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

वाहित मल क्‍या है ? अनुपचारित वाहित मल को नदियों अथवा समुद्र में विसर्जित करना हानिकारक क्‍यों है, समझाइए।

https://brainly.in/question/13337100#

 

तेल और वसाओं को नाली में क्‍यों नहीं बहाना चाहिए? समझाइए।

https://brainly.in/question/13337130#

Answered by SnehaG
7

Answer:

India is a self sufficient in food grains since Independence at the new strategies in agriculture

...

!!❤️¡¡

Similar questions