Science, asked by maahira17, 9 months ago

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- |
(क) जनक पादप के कायिक भागों से नए पादप के उत्पादन का प्रक्रम__________ कहलाता है।
(ख) ऐसे पुष्पों को, जिनमें केवल नर अथवा मादा जनन अंग होता है _____________पुष्प कहते हैं।
(ग) परागकणों का उसी अथवा उसी प्रकार के अन्य पुष्प के परागकोश से वर्तिकाग्र पर स्थानांतरण का प्रक्रम _____________ कहलाता है।
(घ) नर ओर मादा युग्मकों का युग्मम _______________कहलाता है।
(च) बीज प्रकीर्ण ______________,______________और॒ ______________ के द्वारा होता है।

Answers

Answered by nikitasingh79
10

Answer:

(क) जनक पादप के कायिक भागों से नए पादप के उत्पादन का प्रक्रम कायिक प्रवर्धन कहलाता है।

(ख) ऐसे पुष्पों को, जिनमें केवल नर अथवा मादा जनन अंग होता है एकलिंगी पुष्प कहते हैं।

(ग) परागकणों का उसी अथवा उसी प्रकार के अन्य पुष्प के परागकोश से वर्तिकाग्र पर स्थानांतरण का प्रक्रम स्व: परागण कहलाता है।

(घ) नर ओर मादा युग्मकों का युग्मम निषेचन कहलाता है।

(च) बीज प्रकीर्ण जल, वायु और॒ जंतु के द्वारा होता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (पादप में जनन ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13287082#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

अलेंगिक जनन की विभिन्‍न विधियों का वर्णन कीजिए। प्रत्येक का उदाहरण दीजिए।

brainly.in/question/13289470#

पादपों में लेंगिक जनन के प्रक्रम को समझाइए।

https://brainly.in/question/13289565#

Answered by Anonymous
2

Explanation:

उत्तर. (क) कायिक जनन, (ख) द्विलिंगी, (ग) परागण, (घ) निषेचन, (च) वायु, पानी, कीट।

Similar questions