रिक्त स्थानों की पूर्ति कौजिए:
(क) कोई वस्तु कितनी गरम है इसकी जानकारी ________________ द्वारा प्राप्त होती है।
(ख) उबलते हुए पानी का ताप ___________ तापमापी से नहीं मापा जा सकता।
(ग) ताप को डिग्री ___________में मापते हैं।
(घ) बिना किसी माध्यम द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण के प्रक्रम को ___________ कहते हैं।
(च) स्टोल की एक ठंडी चम्मच गर्म दूध के प्याले में रखी गई है। यह अपने दूसरे
सिरे तक ऊष्या का स्थानांतरण ________________ प्रक्रम द्वारा करेगी।
(छ) हल्के रंग के वस्त्रों की अपेक्षा _________________रंग के वस्त्र ऊष्पा का अधिक अवशोषण करते हैं।
Answers
Answer:
(क) कोई वस्तु कितनी गरम है इसकी जानकारी उष्णता द्वारा प्राप्त होती है।
(ख) उबलते हुए पानी का ताप डॉक्टरी तापमापी से नहीं मापा जा सकता।
(ग) ताप को डिग्री सेल्सियस में मापते हैं।
(घ) बिना किसी माध्यम द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण के प्रक्रम को विकिरण कहते हैं।
(च) स्टील की एक ठंडी चम्मच गर्म दूध के प्याले में रखी गई है। यह अपने दूसरे सिरे तक ऊष्मा का स्थानांतरण चालन प्रक्रम द्वारा करेगी।
(छ) हल्के रंग के वस्त्रों की अपेक्षा गहरे रंग के वस्त्र ऊष्मा का अधिक अवशोषण करते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ ( ऊष्मा ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13187438#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
प्रयोगशाला तापमापी तथा डॉक्टरी थर्मामीटर के बीच समानताएँ तथा अंतर लिखिए।
https://brainly.in/question/13187443#
ऊष्मा चालक तथा ऊष्मा-रोधी, प्रत्येक के दो उदाहरण दीजिए।
https://brainly.in/question/13187516#
Answer:
khane ko shadi kar sainik naam hai uttar