Science, asked by maahira17, 1 year ago

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

(क) क्योंकि हर पादप अपना खाद स्वयं बनाते हैं इसीलिए उन्हें _______________कहते हैं
(ख) पादपों द्वारा संरक्षित खाद का भंडारण _________________के रूप में किया जाता है
(ग) प्रकाश संश्लेषण के प्रक्रम मैं जिस विवरण द्वारा सौर ऊर्जा संग्रहित की जाती है, उसे ______________ कहते हैं I
(घ) प्रकाश संश्लेषण में पादप वायुमंडल से ______________ लेते हैं _____________ तथा का उत्पादन करते हैं I

Answers

Answered by nikitasingh79
19

Answer:

(क) क्योंकि हर पादप अपना खाद स्वयं बनाते हैं इसीलिए उन्हें स्वपोषी कहते हैं।

(ख) पादपों द्वारा संरक्षित खाद का भंडारण मंड (स्टार्च) के रूप में किया जाता है।

(ग) प्रकाश संश्लेषण के प्रक्रम में जिस वर्णक द्वारा सौर ऊर्जा संग्रहित की जाती है, उसे क्लोरोफिल कहते हैं I

(घ) प्रकाश संश्लेषण में पादप वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं तथा ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं I

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (पादपों में पोषण  ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13163276#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

किसी प्रभाह चित्र की सहायता से दर्शाइए कि पादप भोजन के मूलभूत स्रोत हैं I

https://brainly.in/question/13164506#

 

हरे पादपों में खाद्य संश्लेषण प्रक्रम का संक्षिप्त विवरण दीजिए I

https://brainly.in/question/13164132#

Similar questions