Science, asked by menemebe2815, 10 months ago

रिक्त स्थानों की पूर्ति कोजिए-(क) ____________तेथा __________जीवाश्म ईंधन हैं।(ख) पेट्रोलियम के विभिन्न संघटकों को पृथक करने का प्रक्रम ___________कहलाता है।(ग) वाहनों के लिए सबसे कम प्रदूषक ईंधन __________________ है।

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer with Explanation:

(क) कोयला तथा पेट्रोलियम जीवाश्म ईंधन हैं।

 

(ख) पेट्रोलियम के विभिन्न संघटकों को पृथक करने का प्रक्रम परिष्करण कहलाता है।

 

(ग) वाहनों के लिए सबसे कम प्रदूषक ईंधन सी० एन० जी० (संपीड़ित प्राकृतिक गैस)  है।

★★पेट्रोलियम के संघटकों में एलपीजी, पेट्रोल , डीजल , केरोसिन, स्नेहक तेल, पैराफिन मोम, बिटुमेन आदि होते हैं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

सीएनजी और एलपीजी का ईंधन के रूप में उपयोग करने के क्या लाभ हैं?

https://brainly.in/question/11510879

पेट्रोलियम का कौन सा उत्पाद सड़क निर्माण हेतु उपयोग में लाया जाता है?

https://brainly.in/question/11511101

Similar questions