Science, asked by maahira17, 1 year ago

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

(क) विद्युत सेल के प्रतीक में लंबी रेखा, उसके ____________ टर्मिनल को निरूपित करती है ।

(ख) दो या अधिक विद्युत सेलों के संयोजन को ______________ कहते हैं।

(ग) जब किसी विद्युत हीटर के स्विच को 'ऑन' करते हैं, तो इसका __________ रक्त तप्त (लाल) हो जाता है।

(घ) विद्युत धारा के तापीय प्रभाव पर आधारित सुरक्षा युक्ति को __________________ कहते हैं।

Answers

Answered by nikitasingh79
15

(क) विद्युत सेल के प्रतीक में लंबी रेखा, उसके धन (+ve) टर्मिनल को निरूपित करती है ।

 

(ख) दो या अधिक विद्युत सेलों के संयोजन को बैटरी कहते हैं।

 

(ग) जब किसी विद्युत हीटर के स्विच को 'ऑन' करते हैं, तो इसका एलिमेंट रक्त तप्त (लाल) हो जाता है।

 

(घ) विद्युत धारा के तापीय प्रभाव पर आधारित सुरक्षा युक्ति को विद्युत फ्यूज कहते हैं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (विद्युत धारा और इसके प्रभाव) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13303949#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

यदि चित्र 14.24 में दर्शाएं गए विद्युत परिपथ में स्विच को 'ऑफ' किया जाए, तो क्या चुंबकीय सुई विक्षेप दर्शाएगी?

https://brainly.in/question/13305200#

 

जब किसी तार से धारा प्रवाहित करने के लिए स्विच को 'ऑन' करते हैं, तो तार के निकट रखी चुंबकीय सुई अपनी उत्तर-दक्षिण स्थिति से विक्षेपित हो जाती है। स्पष्ट कीजिए।\

https://brainly.in/question/13305016#

Answered by mdbaglu02
6

Answer:

vidyut sale ke prateek main main lambi e Rekha uske permanent Ho nirupit karthi hi

Similar questions