Chemistry, asked by SharveshV4975, 11 months ago

रिक्त स्थानों की पूर्ति करें ।
1. आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभ .........कहलाते हैं ।
2. आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें ..........कहलाती हैं ।
3. आधुनिक आवर्त सारणी के अनुसार तत्त्वों के गुण उनकी .........के आवर्तफलन होते हैं ।
4. एक तत्त्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 7 हैं । इस तत्त्व की परमाणु संख्या ..........हैं ।
5. आवर्त सारणी में आवर्तों की कुल संख्या ........हैं ।
6. वर्ग 17 के तत्वों को ..........कहते हैं ।
7. वर्ग 13 के तत्त्वों की संयोजकता ...........होती हैं ।
8. आवर्त सारणी के प्रथम आवर्त में तत्वों की संख्या .............हैं ।
9. वर्ग 1 और 2के तत्त्वों के आक्साइड ...........होती हैं ।
10. किसी तत्त्व के संयोजी शेल में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की सख्या बताती हैं कि वह तत्त्व आवर्त सारणी के किस ...............में है ।

Answers

Answered by chandanp1409t
1

Answer:

1 group

2. period

3. atomic number

4. 17 , cl hai

5. 7

6. helogen group

7. 3

8. 6 elements

9. xo2

10. group se hai

Answered by Myotis
1

उत्तर आधुनिक आवर्त सारणी पर आधारित हैं।

रिक्त स्थानों की पूर्ति निमनलिखित है -

Explanation:

1. आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभ समूह कहलाते हैं ।

2. आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें आवर्त कहलाती हैं ।

3. आधुनिक आवर्त सारणी के अनुसार तत्त्वों के गुण उनकी परमाणु क्रमांक के आवर्तफलन होते हैं ।

4. एक तत्त्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 7 हैं । इस तत्त्व की परमाणु संख्या  १७ हैं ।

कोलोरिन क परमाणु संख्या  १७ है । अगर हम किसी भी तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास जोड़े तो हमको उसका परमाणु संख्या मिल जायेगा।

5. आवर्त सारणी में आवर्तों की कुल संख्या हैं ।

6. वर्ग 17 के तत्वों को हलोजन समूह कहते हैं ।

7. वर्ग 13 के तत्त्वों की संयोजकता तीन होती हैं ।

8. आवर्त सारणी के प्रथम आवर्त में तत्वों की संख्या हैं ।

9. वर्ग 1 और 2 के तत्त्वों के आक्साइड  M_{2}O\, or\, MO होती हैं ।

आक्सीजन के अनुपात के अनुसार इन आक्साइडों को क्रम से रखने पर प्रत्येक समूह के प्रतिनिधि आक्साइड M_{2}O या MO इत्यादि होते हैं।

10. किसी तत्त्व के संयोजी शेल में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की सख्या बताती हैं कि वह तत्त्व आवर्त सारणी के किस समुह में है ।

#Learn More:

https://brainly.in/question/7933400

https://brainly.in/question/14471640

Similar questions