रिक्त स्थानों की पूर्ति करें - (क) ………… परिवारों की ऋण की अधिकांश ज़रूरतें अनौपचारिक स्रोतों से पूरी होती हैं। (ख) ……….... ऋण की लागत ऋण का बोझ बढ़ाती है।(ग) …………. केन्द्रीय सरकार की ओर से करेंसी नोट जारी करता है। (घ) बैंक .......... पर देने वाले ब्याज से ऋण पर अधिक ब्याज लेते हैं। (ङ) ………… सम्पत्ति है जिसका मालिक कर्जदार होता है जिसे वह ऋण लेने के लिए गारंटी के रूप में इस्तेमाल करता है, जब तक ऋण चुकता नहीं हो जाता।
Answers
Answered by
15
उत्तर :
(क) ग़रीब परिवारों की ऋण की अधिकांश ज़रूरतें अनौपचारिक स्रोतों से पूरी होती हैं।
(ख) ऊंची ऋण की लागत ऋण का बोझ बढ़ाती है।
(ग) भारतीय रिजर्व बैंक केन्द्रीय सरकार की ओर से करेंसी नोट जारी करता है।
(घ) बैंक जमा पर देने वाले ब्याज से ऋण पर अधिक ब्याज लेते हैं।
(ङ) ज़मीन का टुकड़ा सम्पत्ति है जिसका मालिक कर्जदार होता है जिसे वह ऋण लेने के लिए गारंटी के रूप में इस्तेमाल करता है, जब तक ऋण चुकता नहीं हो जाता।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Similar questions