Social Sciences, asked by maahira17, 11 months ago

रिक्त स्थान की पूर्ति करें :
(क) शंकर ____ के समर्थक थे।
(ख) रामानुज ____ के द्वारा प्रभावित हुए थे।
(ग) ____, ____ और ____ वीरशैव मत के समर्थक थे।
(घ) ____ महाराष्ट्र में भक्ति परंपरा का एक महत्त्वपूर्ण केंद्र था।

Answers

Answered by nikitasingh79
14

रिक्त स्थान की पूर्ति निम्न प्रकार से है  :  

(क) शंकर अद्वैतवाद के समर्थक थे।

(ख) रामानुज अलवार संतो के द्वारा प्रभावित हुए थे।

(ग) बसवन्ना , अल्लमा प्रभु  और अक्का महादेवी वीरशैव मत के समर्थक थे।

(घ) पंढरपुर महाराष्ट्र में भक्ति परंपरा का एक महत्त्वपूर्ण केंद्र था।

Explanation:

  • ग्यारहवीं शताब्दी में तमिलनाडु में पैदा हुए रामानुज अलवरों से गहरे प्रभावित थे।
  • वीरशैव आंदोलन कर्नाटक में बारहवीं सदी के मध्य में शुरू हुआ था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (ईश्वर से अनुराग) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14477143#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

नाथपंथियों, सिद्धों और योगियों के विश्वासों और आचार-व्यवहारों का वर्णन करें।

https://brainly.in/question/14480443#

निम्नलिखित में मेल बैठाएँ :

बुद्ध नामघर

शंकरदेव विष्णु की पूजा

निजामुद्दीन औलिया सामाजिक अंतरों पर सवाल उठाए

नयनार सूफ़ी संत

अलवार शिव की पूजा

https://brainly.in/question/14480177#

Answered by khuship2440
7

Explanation:

i hope help you please dollow me

Attachments:
Similar questions