Hindi, asked by niharikasonalkar96, 9 months ago

रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित मुहावरों द्वारा कीजिए-

सरदार भगतसिंह में साहस और देशभक्ति की भावना _________ थी।
मालकिन कई दिन से उसके बहाने सुन रही थी, आज उसके आते ही _________ हो उठी।
गज्जू दादा ने शत्रु का ________ का वायदा तो पर पुराना कर सके
अन्याय के विरुद्ध __________ हमारा कर्तव्य है।
लॉटरी निकल आने पर पूरे गाँव में रामू की __________ लगी।
राजेश को चकमा देना सरल काम नहीं है, उसने तो __________ पी रखा है
राजू के घर में _________ है क्योंकि उसका पिता उसी के निर्देश पर काम करता है।
जिस किसी भी संस्था में ________ है, वह संस्था हमेशा आगे रहती है।
सुरेश तो पहले से ही दुखी था अब ऐसा अपमानजनक शब्द उसके लिए ________ जैसा है।

रोशन इतना निर्लज्ज है कि अपने पिताजी की मृत्यु के समय भी अपना __________ लगा रहा।
रोहन मेरा पैसा काफ़ी समय से नहीं दे रहा है, लगता है। __________ पड़ेगा।
एक तो वह पुलिस से पिटा और ऊपर से तुम्हारे पिताजी ने उसे खरी-खोटी सुनाकर उसके __________

परीक्षा सिर पर आ गई है और विद्यार्थी ________ हैं, कैसे पास होंगे!
कुछ काम करना तो आता नहीं, बस बैठे-बैठे ________ रहते हो।
मनुष्य अगर दृढ़ संकल्प कर ले तो ____​

Answers

Answered by harendra3080030
1

Answer:

Tina bada Teri maa Ka land BHI Nahi Hoga..

Answered by photosyashu1010
1

Answer:

कूट-कूटकर भरी

आग-बबूला

काम तमाम कर देने

आवाज़ उठाना

तूती बोलने

घाट-घाट का पानी

उल्टी गंगा बहती

एक राय होती है

जले पर नमक छिड़कने

उल्लू सीधा करने में

टेड़ी अंगुली से घी निकालना

जले पर नमक छिड़क

हाथ पर हाथ धरकर बैठे

हवाई किले बनाते

आसमान से तारे तोड़ सकता है।

Similar questions