रुकमणी रानी की दर्द भरी कहानी किस जिला से सम्बन्धित है
Answers
Answered by
1
Answer
मनाली मनालीमनालीमनालीमनाली
Answered by
0
रुक्मणि रानी की दर्द भरी कहानी जिला एटा से संबंधित है।
- दो गांव खेड़ा नूंह तथा नूंह खेड़ा एटा जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर है तथा आगरा से 65 किलोमीटर दूरी पर हैं।
- पहले इन दोनों गांवों को मिलाकर कुंडलपुर नाम का गांव हुआ करता था। इस गांव में राजा भीष्मक का किला बना हुआ था। किले की बाहरी दीवार पर लगभग दो किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव नरहुलि तक हुआ करती थी। वहां मां अंबिका का मंदिर भी बना हुआ है। इसी अंबिका मंदिर से श्री कृष्ण रुक्मणि को के गए थे तत्पश्चात पटना पक्षी विहार के शिव मंदिर में विवाह किया था।
- आज राजा भीष्मक का यह किला आधा किलोमीटर दायरे तक ही स्थित है तथा एक टीला भर बनकर रह गया है।
- यह गांव कृष्ण की पत्नी रुक्मणि का गांव था।
- आज भी नूंह खेड़ा गांव में रुक्मणि के पिता के अवशेष उपलब्ध है।यदि किले को संरक्षण प्रदान नहीं किया गया तो सम्पूर्ण अवशेष विलुप्त हो जाएंगे।
#SPJ 2
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/32407515
https://brainly.in/question/35337343
Similar questions