Accountancy, asked by patelhariom2802, 1 month ago

रोकड़ बही के लाभ बताइए


Answers

Answered by iamsatyendra
1

answer :

किसी दी गई अवधि के दौरान कुल रोकड़ प्राप्तियों तथा कुल रोकड़ भुगतानों को ज्ञात करना।

किसी भी समय रोकड़ शेष तथा बैंक शेष ज्ञात करना।

हस्तस्थ रोकड़ तथा बैंक में रोकड़ की शुद्धता को सत्यापित करना।

hope this helps you, thank you:))

Answered by vijayksynergy
0

रोकड़ भुगतानों एवं रोकड़ की आवक रोकड़ बही के मदद से पता किया जाता है।

रोकड़ बही का अर्थ:

एक ऐसी बही जिसमे रोकड़ भुगतानों एवं रोकड़ की आवक का आलेखन किया जाता है।

रोकड़ बही के लाभ:

  • कोई भी दी गई अवधि को  कुल रोकड़ प्राप्तियों तथा कुल रोकड़ भुगतानों का पता लगया जा सकता है।
  • किसी भी दिनांक  रोकड़ शेष तथा बैंक शेष ज्ञात किया जाता है।
  • हस्तस्थ रोकड़ तथा बैंक में रोकड़ की शुद्धता को सत्यापित किया जा सकता है।

#SPJ3

Similar questions