रोकड़ बजट कैसे बनाया जाता है
Answers
Answer:
रोकड़ बजट तैयार करने की विधि
नकद विक्रय
लेनदारों से वसूली
प्राप्य बिलों से वसूली
अग्रिम और ऋण पर प्राप्त ब्याज
प्राप्त लाभांश
पूंजी संपत्तियों के विक्रय पर प्राप्त राशि
अंशों तथा ऋणपत्रों का निर्गमन
अन्य साधन।
रोकड़ बजट कैसे बनाया जाता है :
रोकड़ बजट से तात्पर्य उस बजट से होता है जो एक निश्चित समय के लिए रोकड़ अधिक एवं कमी पता लगाने के लिए बनाया जाता है।
रोकड़ बजट बनाने की सबसे लोकप्रिय विधि प्राप्ति तथा भुगतान बिधि है। इस विधि के अंतर्गत रोकड़ बजट को दो भागों में बांटा जाता है। पहले भाग में बजट अवधि में प्राप्तियों को दिखाया जाता है तथा दूसरे भाग में उसी बजट अवधि में भुगतान को दिखाया जाता है।
रोकड़ प्राप्ति के स्रोत नकद विक्रय, लेनदारों से वसूली, प्राप्त होने वाले बिलों से वसूली, प्राप्ति लाभांश, अग्रिम और ऋण पर ब्याज, पूंजी संपत्तियों के विक्रय पर प्राप्त राशि आदि होते हैं, जबकि भुगतान में नकद क्रय, देनदारों का भुगतान, कर्मचारियों का भुगतान, देने वाले बिलों का भुगतान, ब्याज व लाभांश का भुगतान, प्रशासन, विक्रय और वितरण का भुगतान आदि होते हैं।
#SPJ3