Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

रेखा बीमार होने के कारण विद्यालय नहीं जा सकती इसलिए अवकाश प्रदान करने हेतु उसकी ओर से एक प्रार्थना पत्र लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
0

hyy mate ✌️

सेवा में ,

प्रधानाचार्य,

राजकीय इन्टर कॉलेज ,

आदर्श नगर ,बरेली .

विषय - अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र .

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि कल रात से मुझे को तेज़ ज्वर हो रहा है . डॉक्टर ने उन्हें तीन दिन विश्राम करने की सलाह दी है . अतः मैं दिनांक १२/१०/१०१६ से १५/१०/२०१६ तक विद्यालय में उपस्थित नहीं को सकूँगा . कृपया मुझे इन तीन दिनों का अवकाश स्वीकृत करके अनुग्रहीत करें .आपकी अति कृपा होगी .

धन्यवाद.

आपका आज्ञाकारी छात्र

मोहन सिंह

कक्षा - ८ अ .

अनुक्रमांक - २१

दिनांक - १२/१०/२०१६

hope it will help you ❣️

Answered by Anonymous
10

सेवा में

प्रधानाचार्य

डी. ए. वी. कन्या उच्च विद्यालय

जबलपुर मान्यवर महोदय

सविनय निवेदन है कि मुझे कल रात को अकस्मात ज्वर हो गया था और अभी तक नहीं उतरा। डॉक्टर साहब ने मुझे पूर्ण विश्राम करने की सलाह दी है। इस कारण मैं दो दिन विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकती। अत: कृपा करके मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान कर कृतार्थ करें।

धन्यवाद सहित

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

रेखा

कक्षा : दसवीं ‘ए’

दिनांक : 4 फरवरी, 2020

Similar questions