राखी भेजने पर धन्यवाद देते हुए बड़ी बहन को पत्र लिखिए ।
Answers
राखी भेजने पर धन्यवाद देते हुए बड़ी बहन को पत्र लिखिए ।
1318, न्यू शिमला,
शिमला 171002,
दिनांक 19 मार्च, 2020
नमस्ते दीदी,
नमस्ते दीदी, आप कैसे हो | आशा करता हूँ कि, आप भी स्वस्थ होंगे। मेरी छात्रावास में पढ़ाई अच्छी चल रही है | मैं आपको इस पत्र के माध्यम से राखी भेजने के लिए बहुत धन्यवाद करना चाहता हूँ | मुझे बहुत ख़ुशी हुई आपने मेरे लिए राखी भेजी | मैं राखी पहन ली थी | आपकी राखी मेरे दोस्तों में से सबसे पहले मिली | दीदी आपकी बहुत याद आती है | राखी के लिए एक बार फिर से दिल से धन्यवाद | सब का ध्यान रखना| छुट्टियों में मिलते है|
आपका छोटा भाई ,
राकेश |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14677720
Apne bade bhai ko Patra likhkar bataiye ki Jab aap ko Vad Vivad Pratiyogita Mein Pratham Puraskar mila to aapko kaisa laga