रेखाचित्र की क्या विशेषता होती,
Answers
Answered by
16
Explanation:
please follow me
mark as BRAINLIST ✔️
Attachments:
Answered by
7
रेखा चित्र गद्य की एक विधा है, जिसके माध्यम से शाब्दिक रेखाओं के द्वारा विचारों, भावों और विषय-वस्तु का सप्राण और सजीव व मूर्त चित्र का प्रस्तुतीकरण किया जाता है। रेखाचित्र को शब्द चित्र भी कहते हैं।
रेखा चित्र की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें भाव तत्व प्रधान होता है। रेखा चित्र कोई एक पूर्ण चित्र ना होकर अस्पष्ट चित्र होता है, जिसके माध्यम से एक कम से कम जगह में संवेदनशीलत और तीव्रता से अधिक से अधिक अभिव्यक्ति करने की कोशिश की जाती है। रेखाचित्र की सबसे विशिष्ट विशेषता उसकी चित्रात्मकता है, जिसमें शब्दों को इस तरह प्रस्तुत किया जाता है कि वह कम से कम शब्दों में अपनी बात पाठक के समक्ष उस विषय वस्तु का सजीव चित्रण प्रस्तुत हो जाता है
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions