रेखांकित अंशों का पद परिचय दीजिए सुरेखा रोज अंडरलाइन पार्क में टहल ती है डालती अंडरलाइन
Answers
Answer:
Explanation:
पद-परिचय:-
पदों का व्याकरण के रूप से परिचय देना पर परिचय कहलाता है
उदाहरण:-
1. सुरेश नौवीं कक्षा में खड़ा है।
* सुरेश- व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक
* नौवीं- संख्यावाचक विशेषण, स्त्रीलिंग, एकवचन, 'कक्षा' का विशेषण
* कक्षा में- जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, अधिकरण कारक
* खड़ा है- अकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग, वर्तमान काल
2. सफेद हाथी तेज दौड़ता है।
* सफेद- गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'हाथी' का विशेषण
* हाथी- जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक
* तेज- रीतिवाचक क्रियाविशेषण अव्यय
* दौड़ता है- अकर्मक क्रिया, वर्तमान काल, पुल्लिंग, एकवचन
3. दौड़कर जाओ और मार्किट से कुछ तो लाओ।
दौड़कर- रीतिवाचक क्रियाविशेषण अव्यय
मार्किट- जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अपादान कारक
कुछ- अनिश्चयवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
पिछ्ली परीक्षाओं में आए प्रश्न
4. हम सब झारखण्ड घूमने गए।
हम सब- पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्ता कारक
5. सोहन आठवीं कक्षा में उपस्थित है।
आठवीं- संख्यावाचक विशेषण, स्त्रीलिंग, एकवचन, 'कक्षा' का विशेषण
6. बीरबल अकबर के मंत्री थे।
अकबर- व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, संबंध कारक, पुल्लिंग
7. वह रोज घूमने जाता है।
रोज- कालवाचक क्रियाविशेषण अव्यय
8. वह इस बीमारी को नहीं सह सकेगा।
बीमारी- भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक
9. वीर आदमी सबकी प्रशंसा प्राप्त करता है।
वीर- गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'आदमी' का विशेषण
10. अत्यधिक जन वहाँँ जमा हो गए थे।
अत्यधिक- संख्यावाचक विशेषण, पुल्लिंग, बहुवचन, 'जन' का विशेषण
11. सीता ने कक्षा में द्वितीय स्थान पाया।
सीता- व्यक्तिवाचक संज्ञा, कर्ता कारक, स्त्रीलिंग, एकवचन
12. वह उसकी बात पर तेज-तेज हँसा।
तेज-तेज- परिमाणवाचक क्रियाविशेषण अव्यय
13. वह विद्यालय से अभी अभी गया है।
विद्यालय से- जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, अपादान कारक
14. रीमा स्कूटी से गई।
स्कूटी से- जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, करण कारक
15. मोहन इसी घर में रहता था।
मोहन- व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
16. वह पुस्तिका मेरे बड़े भाई की है।
पुस्तिका- जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक
17. कमल यहां क्यों आई है?
कमल- व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
18. झोपड़ी में कौन रहता है?
झोपड़ी में- जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, अधिकरण कारक
अन्य उदाहरण
19. यह पुस्तिका है।
यह- सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, 'पुस्तिका' का विशेषण
20. वह बोलता रहता थी।
वह- पुरुषवाचक सर्वनाम, विशेषण, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
21. यह लड़की बहुत मेधावी है।
लड़की- जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
22. मैं धीरे धीरे चलता हूँँ।
धीरे धीरे - रीतिवाचक क्रियाविशेषण अव्यय
23. मैं उसे कलकत्ता में मिलूँँगा।
कलकत्ता- व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक
24. सीमा पत्रिका लिखती है।
पत्रिका- जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक
25. अरे! क्या चौका मारा है।
अरे- विस्मयादिबोधक अव्यय