Hindi, asked by nitu212singh, 1 month ago

रेखांकित संज्ञा का प्रकार लिखिए ।
(1) बंदर उछल रहा है।
(2) ताजमहल बहुत सुंदर है ।
(3) भगवान बुद्ध अहिंसा के पुजारी थे ।​

Answers

Answered by khushboogehlot86
105

Explanation:

बंदर - जातिवाचक संज्ञा

ताजमहल - स्थान वाचक संज्ञा

अहिंसा : भाव वाचक संज्ञा

Answered by RvChaudharY50
38

प्रश्न :- रेखांकित संज्ञा का प्रकार लिखिए ।

(1) बंदर उछल रहा है।

(2) ताजमहल बहुत सुंदर है ।

(3) भगवान बुद्ध अहिंसा के पुजारी थे ।

उतर :-

(1) बंदर उछल रहा है ।

  • जातिवाचक संज्ञा :- जिस शब्द से एक जाति के सभी प्राणियों अथवा वस्तुओं का बोध हो, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं ।
  • इसलिए बंदर जातिवाचक संज्ञा है l

(2) ताजमहल बहुत सुंदर है ।

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा :- जिस शब्द से किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं ।
  • यहाँ पर ताजमहल शब्द स्थान का बोध कराता है l
  • अतः ताजमहल शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है।

(3) भगवान बुद्ध अहिंसा के पुजारी थे ।

  • भाववाचक संज्ञा :- जिन शब्दों से किसी प्राणी या पदार्थ के गुण, भाव, स्वभाव या अवस्था का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं ।
  • इसलिए अहिंसा भाववाचक संज्ञा है l
Similar questions