Hindi, asked by kenrikpinto, 1 month ago

रेखांकित संज्ञा शब्दों के भेद लिखिए- लोगों का काम ही बुराई करना है। ii. दूसरा लड़का धनी व्यापारी का पुत्र था। ii. श्रीकृष्ण के मित्र सुदामा थे। iv. पुत्र अध्ययन में चौगुने उत्साह से लग गया। v. डाकुओं ने सारी संपत्ति लूट ली। viदोनों बालकों में गहरी मित्रता थी। vii गौतम बुद्ध ने डाकू को सुधारा ।​

Answers

Answered by yadavarunrao9873
6

इन वाक्यों में रेखांकित शब्द नहीं है |

इन वाक्यों में रेखांकित शब्द नहीं है |पर मै कोशिश करुगी . I

लोगों का काम ही बुराई करना है -

बुराई - भाववाचक

दूसरा लड़का धनी व्यापारी का पुत्र था।

लड़का - जातिवाचक

धनी व्यापारी का पुत्र - व्यक्तिवाचक

श्रीकृष्ण के मित्र सुदामा थे।

श्रीकृष्ण - व्यक्ति वाचक

सुदामा - व्यक्ति वाचक

पुत्र अध्ययन में चौगुने उत्साह से लग गया ।

उत्साह - भाववाचक

पुत्र - जातिवाचक

डाकुओं ने सारी संपत्ति लूट ली।

डाकुओं - जातिवाचक

दोनों बालकों में गहरी मित्रता थी।

मित्रता - भाववाचक

गौतम बुद्ध ने डाकू को सुधारा ।

गौतम बुद्ध - व्यक्ति वाचक

I hope it is helpful agar koi doubt ho toh comment box mai batana

Similar questions