Hindi, asked by madhanmohan5152, 8 months ago

राखी पसंद करते huए दो स'hलiय केबीच संवाद ल खए।

Answers

Answered by barkharautela36
0

Answer: Raksha Bandhan 2020: आज देशभर में श्रावण मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाने वाला है। कोरोना काल में रक्षा बंधन आया है और ऐसे में कई भाई अपनी बहनों और कई बहनें अपने भाईयों से दूर हैं। दुनिया में फैली इस महामारी ने त्योहारो के रंग फीके कर दिए हैं। हालांकि, इसके बावजूद वो लोग राखी के इस पवित्र त्योहार को बड़ी धूम से मनाने वाले हैं जो अपने भाई या बहन के साथ हैं। बहनें अपने भाईयों के लिए राखी खरीदकर ला रही हैं वहीं भाई अपनी बहन तो देने के लिए तोहफे खरीद रहे हैं। पिछले कुछ समय में जहां बाजार में चायनीज राखियों की मांग कम हुई है वहीं देसी राखी लोग पसंद कर रहे हैं।

वैसे तो रक्षा बंधन के दिन भाई की कलाई पर रेशम का धागा ही सुहाता है लेकिन वक्त के साथ इसमें बदलाव हुआ है और कई तरह की डिजाइनर राखियां आने लगी हैं। हर बहन अपने भाई के लिए बड़े प्यार से राखी चुनती है ताकि उसके भाई की कलाई सबसे सुंदर नजर आए। लेकिन इस राखी खरीदते और बांधते वक्त इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि यह आपके भाई के लिए शुभ साबित हो अशुभ नहीं। हम आपको आज ऐसी ही कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपनी राखी से अपने भाई का मंगल ही करेंगी।

Explanation:

Similar questions