Hindi, asked by manish7584, 1 year ago

राखियों एवं सवद summary ​

Answers

Answered by nirupavithra
0

Answer:

Explanation:

भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन 26 अगस्त, रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को अभी भले ही कुछ दिन बचे हैं लेकिन त्योहार की रौनक बाजार में दिखने लगी है। कटरा, चौक, घंटाघर और सिविल लाइंस में आकर्षक राखियों की दुकानें सज गई हैं। बहनें अपने भाई के लिए मनपंसद राखियां खरीद रही हैं।

बाजार में बड़ों के लिए जरी, डायमंड, नग, रुद्राक्ष, मोती और लॉकेट से बनी राखियां खूब बिक रही हैं। वहीं बच्चों के लिए कार्टून, देवी-देवताओं और खिलौने वाली राखियों की मांग ज्यादा है।

पत्थर गिरजाघर पर सजा राखी का बाजार

बाजार के अलावा पत्थर गिरजाघर के पास राखी की 40 दुकानें सजी हैं। यहां बड़ी संख्या लोग राखी खरीदने पहुंच रहे हैं। दुकानदार प्रकाश ने बताया कि इस समय डायमंड, चंदन, रुद्राक्ष, जड़ी बूटी, मेंटल, टॉय, म्यूजिकल एंड लाइट वाली राखी 100 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में उपलब्ध है। साधारण राखी 10 रुपये से 40 रुपये तक के बीच हैं। बाजार में चायनीज राखियां भी खूब बिक रही हैं। बच्चों के लिए कई डिजाइन व कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां भी हैं।

राखी कार्ड्स की मची धूम

सिविल लाइंस के विनायक सिटी टावर स्थित आर्चीज गिफ्ट सेंटर में राखी कार्ड़्स को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यहां पर पोप, फनी, स्वीट हार्ट्स, स्क्रोल, अमेरिकन डायमंड और हरिद्वार के रुद्राक्ष की राखियों की बिक्री ज्यादा है। आर्चीज गैलरी के तीरथ राम ने बताया कि साधारण राखियों का दाम 50 से लेकर 300 रुपये तक हैं। चांदी की राखी 300 और ब्रेसलेट वाली राखियां 800 रुपये में उपलब्ध हैं।

राखियों का सजा बाजार, नग-मोती व रुद्राक्ष की बहार

© हिन्दुस्तान टीम राखियों का सजा बाजार, नग-मोती व रुद्राक्ष की बहार

प्रधान डाकघर में लगा राखी मेल बॉक्स

रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए प्रधान डाक घर में खास व्यवस्था की गई है। इसके लिए परिसर में देश के नौ शहरों में राखी भेजने के लिए अलग के राखी मेल लेटर बॉक्स तैयार किए गए हैं। इसमें मुंबई, भोपाल, चेन्नई, रायुपर, कोलकाता, दिल्ली, बंगलौर, पटना और देहरादून के लिए अलग-अलग बॉक्स लगाए गए हैं।

 

Answered by rajnishkumar620970
0

Answer:

Explanation:

भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन 26 अगस्त, रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को अभी भले ही कुछ दिन बचे हैं लेकिन त्योहार की रौनक बाजार में दिखने लगी है। कटरा, चौक, घंटाघर और सिविल लाइंस में आकर्षक राखियों की दुकानें सज गई हैं। बहनें अपने भाई के लिए मनपंसद राखियां खरीद रही हैं।

बाजार में बड़ों के लिए जरी, डायमंड, नग, रुद्राक्ष, मोती और लॉकेट से बनी राखियां खूब बिक रही हैं। वहीं बच्चों के लिए कार्टून, देवी-देवताओं और खिलौने वाली राखियों की मांग ज्यादा है।

पत्थर गिरजाघर पर सजा राखी का बाजार

बाजार के अलावा पत्थर गिरजाघर के पास राखी की 40 दुकानें सजी हैं। यहां बड़ी संख्या लोग राखी खरीदने पहुंच रहे हैं। दुकानदार प्रकाश ने बताया कि इस समय डायमंड, चंदन, रुद्राक्ष, जड़ी बूटी, मेंटल, टॉय, म्यूजिकल एंड लाइट वाली राखी 100 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में उपलब्ध है। साधारण राखी 10 रुपये से 40 रुपये तक के बीच हैं। बाजार में चायनीज राखियां भी खूब बिक रही हैं। बच्चों के लिए कई डिजाइन व कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां भी हैं।

राखी कार्ड्स की मची धूम

सिविल लाइंस के विनायक सिटी टावर स्थित आर्चीज गिफ्ट सेंटर में राखी कार्ड़्स को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यहां पर पोप, फनी, स्वीट हार्ट्स, स्क्रोल, अमेरिकन डायमंड और हरिद्वार के रुद्राक्ष की राखियों की बिक्री ज्यादा है। आर्चीज गैलरी के तीरथ राम ने बताया कि साधारण राखियों का दाम 50 से लेकर 300 रुपये तक हैं। चांदी की राखी 300 और ब्रेसलेट वाली राखियां 800 रुपये में उपलब्ध हैं।

राखियों का सजा बाजार, नग-मोती व रुद्राक्ष की बहार

© हिन्दुस्तान टीम राखियों का सजा बाजार, नग-मोती व रुद्राक्ष की बहार

प्रधान डाकघर में लगा राखी मेल बॉक्स

रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए प्रधान डाक घर में खास व्यवस्था की गई है। इसके लिए परिसर में देश के नौ शहरों में राखी भेजने के लिए अलग के राखी मेल लेटर बॉक्स तैयार किए गए हैं। इसमें मुंबई, भोपाल, चेन्नई, रायुपर, कोलकाता, दिल्ली, बंगलौर, पटना और देहरादून के लिए अलग-अलग बॉक्स लगाए गए हैं।

Similar questions