English, asked by Ramdayaljat, 1 year ago

रेल को हिंदी में क्या कहते हैं

Answers

Answered by dualadmire
7

Answer: लोह पथ गामिनी

Explanation:

रेल या ट्रेन को हिन्दी में लोह पथ गामिनी कहते हैं। यह यातायात का साधन है और इसका इस्तेमाल या तो सामान या फिर यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए किया जाता है। यह रेलवे ट्रैक ( लोह पथ ) पर ही सफर कर सकती है।

लोह पथ गामिनी का नाम सिर्फ इसके लोहे के पथ पर चलने के कारण पड़ा है।

भारत में पहली लोह पथ गामिनी का सफर शुरु करने से पहले सन् 1835 में इसको टेस्ट किया गया था।

सन् 1836 में इसकी पहली यात्रा के लिए लोह पथ को तैयार किया गया जो की सन् 1837 तक बनकर तैयार हो चुका था और उसी सन् में भारत में पहली लोह पथ गामिनी चली थी।

Similar questions