History, asked by annaram2022, 11 months ago

रोलेट एक्ट के दमन का चरम रूप किसने बताया था

Answers

Answered by vashnviSharma
0

Answer:

iska charam rup Gandhi g ne bataya tha

Explanation:

mark me Brainliest please-------------please and follow me follow u back plz plz plz---------------

Answered by bhatiamona
0

रोलेट एक्ट के दमन का चरम रूप किसने बताया था?

रोलेट एक्ट को दमन का चरम स्वरूप महात्मा गांधी ने बताया था। रोलेट एक्ट अंग्रेजों द्वारा याद आ गया एक ऐसा कानून था जो उन्होंने 1919 में भारतीय भारतीय क्रांतिकारियों को नियंत्रित करने के लिए भारत में लागू किया था। इस कानून को काला कानून भी कहा जाता है क्योंकि इस कानून में बिना किसी के और मुकदमे अथवा पुलिस रिपोर्ट के किसी भी भारतीयों को पकड़ कर उसे सजा दी जा सकती थी। उस समय महात्मा गांधी ने इस एक्ट का पुरजोर विरोध किया था और इसे दमन का चरम स्वरूप बताया था।

ब्रिटिश सरकार के अधिकारी सीडने रौलेट के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी द्वारा पारित कानून था। जिसमें इसके अंतर्गत ब्रिटिश सरकार ने भारत के लोगों के दमन के लिए ऐसा कानून बनाया था, जिसमें ब्रिटिश सरकार को यह अधिकार था कि वह किसी भी भारतीय को बिना मुकदमा चलाए, जब चाहे अदालत में पेश करके जेल में बंद कर सकते थे। उसके लिए उन्हें किसी भी तरह के विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं थी।

इस कानून के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया भारतीय किसी भी न्यायालय में अपील तक नहीं कर सकता था और अदालत बिना किसी सुनवाई के उसको सजा दे सकती थी।

अंग्रेजों ने इस कानून का उपयोग उस समय क्रांतिकारियों और प्रेस को कुचलने के लिए करने के लिए किया और इस कानून को महात्मा गांधी ने दमन का स्वरूप बताया था।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/37386800

'न अपील' 'न दलील' 'न वकील' किस एक्ट की विशेषता थी?​

https://brainly.in/question/27177715

असहयोग आंदोलन किसके प्रश्न को लेकर प्रारम्भ हुआ?

(अ) खिलाफत

(ब) आर्थिक मामले

(स) रोलट एक्ट

(द) साइमन कमीशन

Similar questions