रेल य़ात्रा करते समय़ आपके सहय़ात्री से बढती हुई टिकट की कीमतों पर हुई बात चीत को संवाद के रूप मे लिखिए
vasu5676:
say
Answers
Answered by
2
रोहित: नमस्ते भाई
साहब, कहाँ जा रहे हैं आप?
नारायण: नमस्ते जी, हम तो नई दिल्ली जा रहे हैं। आप?
रोहित: मैं भी।
(टी टी अभी आता है)
टी टी : कृपया अपने टिकेट दिखाइये।
सब लोगों ने अपने अपने टिकेट दिखाये।
टी टी : नारायण जी , आप ने तो टिकिट बहुत पहले कटाया। दस दिन पहले (पूर्व) टिकिट में बढ़ौती हुयी है। आपको और पचास रूपये देने होंगे।
नारायण: लीजिये पचास रूपये ।
( टी टी ने रसीद दी और आगे चला गया।)
रोहित : सार, हमारा सरकार बार बार सब चीजो के कीमत बढा देती है। यह ठीक नहीं है।
नारायण: हाँ , क्या करें , सरकार के पास भी ज्यादा पैसे नहीं है। और वैसे भी रेल मंत्रालय ज्यादा मुनाफा कमा नहीं पा रहा है।
रोहित: टिकेट के दाम तो बढ गए , लेकिन सुविधयों में तो ज्यादा कुछ सुधार दीखता नहीं।
नारायण: उतना खराब भी तो नहीं है, दाम तो अभी अभी बढे हैं। पाँच सालों से नहीं बढे हैं ।
रोहित: हाँ , आप ने ठीक ही कहा। रेल गाडी अभी भी आम आदमी की खतिरदारी करती है।
नारायण: हाँ जी, टिकेट तो नहीं बढे, लेकिन खाने पीने के दाम बहुत बढ गए।
रोहित: इसी लिये मैं अपना खाना घर से लाया हूँ ।
नारायण: नमस्ते जी, हम तो नई दिल्ली जा रहे हैं। आप?
रोहित: मैं भी।
(टी टी अभी आता है)
टी टी : कृपया अपने टिकेट दिखाइये।
सब लोगों ने अपने अपने टिकेट दिखाये।
टी टी : नारायण जी , आप ने तो टिकिट बहुत पहले कटाया। दस दिन पहले (पूर्व) टिकिट में बढ़ौती हुयी है। आपको और पचास रूपये देने होंगे।
नारायण: लीजिये पचास रूपये ।
( टी टी ने रसीद दी और आगे चला गया।)
रोहित : सार, हमारा सरकार बार बार सब चीजो के कीमत बढा देती है। यह ठीक नहीं है।
नारायण: हाँ , क्या करें , सरकार के पास भी ज्यादा पैसे नहीं है। और वैसे भी रेल मंत्रालय ज्यादा मुनाफा कमा नहीं पा रहा है।
रोहित: टिकेट के दाम तो बढ गए , लेकिन सुविधयों में तो ज्यादा कुछ सुधार दीखता नहीं।
नारायण: उतना खराब भी तो नहीं है, दाम तो अभी अभी बढे हैं। पाँच सालों से नहीं बढे हैं ।
रोहित: हाँ , आप ने ठीक ही कहा। रेल गाडी अभी भी आम आदमी की खतिरदारी करती है।
नारायण: हाँ जी, टिकेट तो नहीं बढे, लेकिन खाने पीने के दाम बहुत बढ गए।
रोहित: इसी लिये मैं अपना खाना घर से लाया हूँ ।
Similar questions
Science,
8 months ago
Biology,
8 months ago
History,
8 months ago
Social Sciences,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago
Math,
1 year ago
Biology,
1 year ago