Hindi, asked by magrahari78, 1 year ago

रेल दुर्घटना पर 260 शब्द निबंध​

Answers

Answered by rahulthakur1722006
1

Answer:

मनुष्य ने यातायात के अनेक साधन विकसित किए हैं । रेलगाड़ी आवागमन का एक प्रमुख साधन है । रेलगाड़ी द्‌वारा यात्रा करने का अपना अलग ही आनंद है । परंतु कभी-कभी लोगों की थोड़ी-सी असावधानी इस आनंद को एक बड़ी दुर्घटना का रूप दे देती है ।

यह बात पिछले वर्ष जनवरी माह की है जब मैं कालका मेल द्‌वारा इलाहाबाद से टुंडला की ओर यात्रा कर रहा था । रात्रि का पहला पहर था आधे लोग सो चुके थे तथा अन्य भी नींद लेने का प्रयास कर रहे थे । अचानक सभी ने एक बहुत जोर का झटका महसूस किया । क्षण भर में पूरा डिब्बा अस्त-व्यस्त हो गया ।

झटका इतना तीव्र था कि किसी का सिर दीवार से टकराकर लहूलुहान हो गया था तो कई सामानों के नीचे दबे पड़े थे । एक वृद्‌धा तो ऊपर की बर्थ से नीचे गिरकर बेहोश हो गई थी । सौभाग्य से मैं अभी जाग ही रहा था अत: मेरी चोट हल्की ही थी । इस अचानक आए संकट से कुछ क्षण के लिए मैं विचलित हो उठा । काफी देर बाद हमें पता चला कि हमारी ट्रेन किसी अन्य ट्रेन से टकरा गई है ।

Similar questions